कबड्डी
कबड्डी खुले मैदान में दो टीमों के बीच खेला जाने वाला खेल है इसमें एक टीम में कुल 12 खिलाड़ी होते हैं खेलते समय सात खिलाड़ी प्रत्येक टीम में खेलते हैं और पांच खिलाड़ी अतिरिक्त होते हैं यह खेल 15-15 मिनट की दो पारियों में होता है दोनों पारियों के बीच 5 मिनट का मध्य अवकाश होता है खेल का मैदान 11 मीटर लंबा वह 8 मीटर चौड़ा आयताकार होता है यह दो बराबर भागों में बटा होता है टॉस के साथ खेल शुरू होता है यह टॉस जीतने वाली टीम की इच्छा पर है कि वह पहले को चुने या विपक्षी के पाले में कबड्डी खेलने वाले को भेजने का निश्चय करें बीच की केंद्रीय रेखा पार करने के पूर्व आकार में कोई स्पष्ट और ऊंची आवाज में कबड्डी कबड्डी शब्द कहना चाहिए विपक्षी के पाले में एक सांसे मैं इसे जरूर आते रहना चाहिए यदि विपक्षी के पाले में आकार मांग की सांस टूट जाती है तो वह आउट हो जाता है यदि विपक्षी के पाले में आक्रमक उनको छोकर केंद्रीय मध्य रेखा पार कर लेता है तो जितने भी पक्षी खिलाड़ियों को छूकर आता है वह सभी आउट हो जाते हैं मैं बता दूं कबड्डी का खेल आज हर जना खेला जा रहा है कबड्डी में बड़े स्तर पर खिलाड़ी खेल रहे हैं आप प्रदीप नरवाल को तो जानते ही होंगे और अन्य खिलाड़ी भी बहुत अच्छे कबड्डी खेल लेते हैं कबड्डी बहुत पुराना खेल है मैंने आपको कबड्डी के बारे में जानकारी देती है मैं आपसे मिलूंगा अगले आर्टिकल में
की को दो दो साल
ReplyDelete